बस्ती, जुलाई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। डॉ. एसके गौड़ के अस्पताल से ड्रग इंस्पेक्टर ने संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए शासकीय लैब को भेजा है। अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की 25 जून को हुई मौत के बाद से हॉस्पिटल सुर्खियों में है। घटना के बाद से इसको सील कर दिया गया है। एक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गठित टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। जांच का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। अब जांच के बिंदुओं में इलाज में लापरवाही के साथ ही अस्पताल के मानक, डॉ. गौड़ की आय से अधिक संपत्ति व भू-माफियाओं से डॉ. गौड़ के संबंधों की जांच टीम कर रही है। ड्रग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि जेके हॉस्पिटिल में प्रियांश मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर संचालित है। यह डॉ. एसके गौड़ की पत्नी के नाम से पंजीकृत है। मेडिकल स्टोर की जांच की गई है, यहां से...