शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- निगोही, संवाददाता। कोर्ट का स्टे आदेश होने के बाद भी विवादित स्थल पर काम होने‌ से परेशान युवक ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। एडीएम ने एसडीएम तिलहर को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है। थाना निगोही के दिलावरपुर गांव निवासी संजय कुमार सिंह की नगर‌ पंचायत निगोही में गाटा संख्या 445 नाम से जमीन है। जिसका मुकदमा सिबिल जज तिलहर की अदालत में विचाराधीन है। मामला कोर्ट में होने की बजह से निष्तारण न होने तक स्टे का आदेश है। संजय कुमार सिंह ने बुधवार को डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि स्टे आदेश के बाद दूसरा पक्ष निर्माण करा रहा है। इस पर एडीएम ने एसडीएम तिलहर को उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। एसडीएम तिलहर ने निगोही पुलिस को जांच कराने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...