महाराजगंज, जनवरी 12 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी-निचलौल मार्ग पर चंदन नदी के समीप पुराने पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन मकान का लिंटर डालने का कार्य रविवार को उस समय रुक गया, जब भूमि की रकबा संख्या को लेकर विवाद गहरा गया। मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग और तीन भू-स्वामियों के बीच घंटों नोकझोंक चली, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना पर एसडीएम निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया। भू-स्वामियों नीरज उर्फ नीरजा पत्नी हरिश्चंद्र, उर्मिला पत्नी रोहित तथा जगदीश चौहान पुत्र सूरज चौहान का कहना है कि वे रकबा संख्या 1015 में स्थित अपनी-अपनी दो-दो डिसमिल जमीन पर विधिवत मकान का निर्माण करा रहे थे। लिंटर डालने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग ने आपत्ति जताई और निर्माण को गलत रकबा में ...