संतकबीरनगर, सितम्बर 9 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर बाजार स्थित एक विवादित भूमि पर लगे टीन शेड को सोमवार को राजस्व कर्मी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर जमीदोंज कर दिया गया। उक्त कार्रवाई के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनने पर पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि समेत तीन को हिरासत में ले लिया। लेकिन बाद में प्रधान प्रतिनिधि को छोड़कर दो के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई। धनघटा तहसील दिवस में काली जगदीशपुर निवासी एक व्यक्ति पेश हुआ। उसने शिकायत किया कि गांव में स्थित विवादित भूमि पर कुछ लोग टीन शेड रखकर अवैध कब्जा कर लिए हैं। जिस पर न्यायालय से स्थगन आदेश भी जारी हुआ है। मौजूद अधिकारियों ने तहसील प्रसाशन को मौके पर जाकर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। सोमवार को क्षेत्रीय कानूनगो, लेखपाल व पुलि...