हाजीपुर, जून 16 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के बिशनपुर दियारा में विवादित जमीन पर रास्ता बनाने और रोकने को लेकर दो पक्षों में मारपीट के साथ दोनाली बंदूक से फायरिंग हुई। जिसमें एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बिदुपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सादर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने घटना स्थल से पुलिस ने लगभग आठ दस खोखा बरामद किया है l मिली जानकारी के अनुसार विवादित जमीन जो किसी अन्य का है, जिसका कुछ हिस्सा सरयुग राय उर्फ त्रियुग राय वगैरह और कुछ हिस्सा दिलीप राय, चंदन राय वगैरह वगैरह दखल किए हुए है, जिसको लेकर दोनों पक्ष में विवाद चल रहा था। सोमवार को दिलीप राय के पक्ष के लोग रास्ता बनकर भराई कर रहे थे। की सरयुग राय वगैरह रोकने...