भदोही, अक्टूबर 21 -- चौरी, हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दुरासी गांव में सोमवार की रात विवादित जमीन पर डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा कुछ लोगों ने रख दिया। मामले की जानकारी के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मंगलवार को प्रतिमा हटवाया। मामले में डीएम शैलेश कुमार ने एक सप्ताह के अंदर जमीन की पैमाइश करा कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उक्त गांव स्थित सरकारी जमीन को लेकर गांव के ब्राह्मण और दलित बस्ती के कुछ लोगों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। मामले की शिकायत राजस्व विभाग के अधिकारियों से भी कई बार की गई है। इतना ही नहीं, मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। इस बीच, सोमवार की देर रात कुछ लोगों ने बाबा साहब बीआर अंबेडकर की प्रतिमा रख दिया। मंगलवार की सुबह जानकारी के बाद बस्ती के लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रत...