दुमका, सितम्बर 20 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघाघर पंचायत के डोमकटा गांव में एक अमानवीय घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मामला एक वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार से जुड़ा है, जहां परिवार को अपनी ही जमीन पर दफनाने से रोक दिया गया। अंत में मसलिया पुलिस और ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद शव को दफनाने के लिए वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराई गई। मृतका महिला करुणा मरांडी (उम्र 86 वर्ष) लंबे समय से असाध्य बीमारी से जूझ रही थीं और शुक्रवार प्रातः करीब चार बजे निधन हो गया। जिसके बाद शव को दफ़नाने के लिए गांव के मुहाने स्थित मैदान में गड्ढा खोद जा रहा था। जिसे गांव के ही रिश्ते में चाचा हारून हेम्ब्रम और उनके समर्थकों ने गड्ढा खोदने से माना कर दिया। मृतक महिला के पुत्र एमानुएल हांसदा ने बताया कि वे पीढ़ियों से डोमकट्टा ग...