मुंगेर, नवम्बर 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के जगदीशपुर में विवादित जमीन पर जबरन मकान व शौचालय निर्माण के विरोध में मारपीट की घटना हुई। मारपीट की घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी। पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। इस बावत पीड़िता जगदीशपुर निवासी राकेश कुमार की पत्नी पल्लवी कुमारी ने बताया कि पड़ोसी सह आरोपी शिवकुमार, अमर कुमार, गौतम कुमार, विशाल कुमार, दीपक और सुमित कुमार अपने समर्थकों के साथ जबरन विवादित जमीन पर मकान व शौचालय निर्माण कर रहा था। विरोध किया तो आरोपियों ने ललकारते हुए मेरे घर में घुस गए और मुझे अकेली पाकर गाली-गलोज करते हुए मेरा कपड़ा फाड़ दिया और मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। चीख-चिल्लाहट के बाद जब आरोपी भागते हुए कहा कि मेरे पति और देवर को कचिया से...