मिर्जापुर, नवम्बर 10 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गाँव में विवादित जमीन पर मकान निर्माण को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। रविवार की दोपहर निर्माण स्थल पर पहुंचे ग्रामीण हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। राजस्व विभाग की टीम की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मकान निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से पथरीली जमीन में नींव की खुदाई और बोल्डर डंप मिला। गाँव निवासी राजेश कुमार, राममोहन, साधू, रामबली, महेश, बुद्धिराम, लालजी, अनूप, बनवारीलाल आदि ने बताया कि सार्वजनिक जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक विजय विजय शंकर के निर्देश के बाद भी लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे। प्रधान बांके बिहारी मिश्रा का कहना हैकि वन विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है। थ...