शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पुवायां में राजीव चौक के पास रोडवेज बस अड्डे के सामने विवादित सरकारी जमीन पर दुकानें बनाकर बेचने की कोशिशें हो रही है। इस जमीन पर अवैध निर्माण की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। गुरुवार को व्यापारियों की शिकायत पर एसडीएम चित्रा निर्वाल ने राजस्व व पुलिस टीम भेजकर निर्माण रुकवा दिया। ये जमीन खुटार से लेकर बंडा रोड तक फैली हुई है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में विवाद है। कोई इसे नजूल की जमीन बता रहा है, कोई जिला पंचायत की। कुछ इसे शफायत खाने की भूमि बता रहे हैं। बावजूद इसके, जमीन पर एक 12 से अधिक दुकानों की नींव भर दी गई थी और निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। इससे पहले, जब जुलाई के अंतिम सप्ताह में आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह ने एक दिन के लिए एसडीएम का चार्ज लिया था, उसी दिन अवैध निर्माण की शिकायत पर उ...