बिहारशरीफ, मार्च 19 -- विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य कराया बंद बिहारशरीफ, एक संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के शेखाना हड़िया पोखर मोहल्ले में मंगलवार की सुबह विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना दवा जाता रहे थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य बंद कराया। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि दोनों पक्षों को सीओ के पास जाने को कहा गया है। बताया जाता है कि निर्माण कार्य की सूचना पर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग जमा हो गए और नोकझोंक करने लगे। हालांकि, मोहल्ले के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत करवाया और प्रशासन को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...