देवघर, मई 17 -- देवीपुर,प्रतिनिधि। अनुमंडल दंडाधिकारी का न्यायालय देवघर के आदेश पर थाना प्रभारी देवीपुर द्वारा विवादित जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है। जानकारी हो कि आवेदक रामसागर निवासी प्रकाश राउत पिता स्व. शंकर राउत के आवेदन पर देवघर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई और निर्माण कार्य रोकने का आदेश थाना प्रभारी देवीपुर को दिया गया। जिसके आलोक में शुक्रवार से उक्त विवादित जमीन पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। आवेदक ने आरोप लगाया था कि पैतृक संपति में आपसी और सहमति पूर्वक का बटवारा नहीं हुआ है। उसके बावजूद पिछले सप्ताह से उसके दूसरे पक्ष के बासकी राउत पिता स्व. महादेव राउत निवासी ग्राम रामसागर द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिससे दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हुआ और मामला न्यायालय तक पहुंच गया।

हिंदी ...