दुमका, दिसम्बर 17 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि।हंसडीहा में प्रस्तावित राधा कृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर उत्पन्न भूमि विवाद पर मंगलवार को प्रशासन और ग्रामीणों के बीच करीब छह घंटे तक लंबी बैठक चली। बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। हंसडीहा थाना प्रशासन ने विवादित भूमि की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां धारा 144 लागू करने की अनुशंसा अंचल प्रशासन से की है। वहीं स्पष्ट किया गया कि न्यायालय का अंतिम फैसला आने तक विवादित जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य कोई भी पक्ष नहीं करेगा। बैठक के दौरान मंदिर निर्माण समिति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि विवादित जमीन का प्लॉट संख्या 321 एक बसौरी प्रकृति का है। उक्त जमीन का भूस्वामी किसी माड़वारी व्यक्ति का है जो कई दशकों से हंसडीहा में नहीं रह रहा है। जि...