बागपत, अप्रैल 28 -- बागपत कलेक्ट्रेट के पास स्थित जमीन की चार दीवारी गिराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को उच्चाधिकारियों के आदेश पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भारी पुलिस बल के साथ दीवार कराने के लिए पहुंचे, लेकिन तभी वहां दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख टीम यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश देते हुए वापस लौट आई। दरअसल, दिल्ली निवासी पप्पू ने बागपत कलेक्ट्रेट के पास लगभग 20 साल पहले करीब साढ़े तीन बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के साथ ही उसने चार दीवारी कराते हुए एक कमरा भी बनवा दिया था। आरोप है कि चार दिन पहले कुछ लोगों ने दीवार और कमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था। कमरे की गाटर ओर सिल्ली चोरी कर ली थी। जिसके बाद पीड़ित ने बागपत कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। गत दिवस पीड़ित ने एसडीएम से क्षतिग्रस्त ...