उरई, नवम्बर 24 -- जालौन। विवादित जमीन पर दीवाल बनाने को लेकर तीन लोगों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी पुष्पेंद्र, मोहित व जुगल किशोर के बीच जमीन को लेकर विवाद है। इसी विवादित जमीन पर दीवाल बनाने को लेकर तीनों के बीच वाद विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान उनके बीच गाली, गलौज व मारपीट शुरू हो गई। गांव के लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। न मानने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...