वाराणसी, मार्च 9 -- रामेश्वर, संवाद। जंसा क्षेत्र के खमौना गांव में रविवार अलसुबह विवादित जमीन पर कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे और रॉड से जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों से 13 लोग घायल हुए। तीन लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। तूफानी राजभर तथा श्याम राजभर के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर मुकदमा चल रहा है। इसी जमीन पर तूफानी राजभर के पक्ष के लोग कूड़ा फेंक रहे थे। श्याम राजभर पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे, रॉड लेकर आमने-सामने हो गए। मारपीट में श्याम कुमार पक्ष के 9 लोग तथा तूफानी राजभर पक्ष के 4 लोगों को चोट आई है। तूफानी राजभर पक्ष के प्यारेलाल, मयंक , चौधरी राजभर और धीरज घायल हो गए। दूसरे पक्ष के श्याम, विकास, उर्मिला देवी, रवि...