देवघर, सितम्बर 25 -- चितरा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खैरबोनी मौजा के शनि मंदिर के समीप 26 डिसमिल विवादित जमीन पर अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर के निर्देश पर सारठ अंचलाधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा के अगुवाई में एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से खैरबोनी निवासी आवेदक बुद्धदेव राय को दखल दिलाई गई। इस मौके पर दर्जनों पुलिस मौके पर तैनात थे। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में उक्त जमीन पर जेसीबी से से खुदाई कर दर्जनों मजदूरों के सहयोग से चहारदिवारी निर्माण का कार्य शुरू किया गया। वहीं दूसरे पक्ष के लोग खड़े थे, लेकिन पुलिस की उपस्थिति के कारण सभी मूकदर्शक बने रहे। इस संबंध में अंचलाधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा ने कहा कि मधुपुर अनुमंडल कोर्ट के निर्देश पर बुद्धदेव राय के पक्ष में फैसला आया है। उसी के आलोक में आवेदक को जमीन पर दखल दिलाने का काम किया गया, ...