मेरठ, अगस्त 19 -- छीपी टैंक स्थित तान्या ऑटोमोबाइल की ओर से विवादित जमीन पर किए गए निर्माण की शिकायत पर सोमवार को पीडब्लूडी गाजियाबाद की टीम ने जांच की। हालांकि टीम किसी नतीजे पर अभी नहीं पहुंची है। वरिष्ठ अधिवक्ता राम कुमार शर्मा की ओर से विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर शासन में हुई शिकायत का संज्ञान लेकर पीडब्लूडी (एनएच) गाजियाबाद के अभियंताओं एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। टीम ने सड़क के मध्य भाग से नापतौल कर अतिक्रमण की विस्तृत जांच की। सरकारी भूमि का सीमांकन किया और संभावित अतिक्रमण की जांच की। फिलहाल जांच जारी है। यदि यह पाया जाता है कि सड़क की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किया गया है तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक एवं प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। पीडब्लूडी अभियंताओं ने स्पष्ट किया है किस...