बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी कुसुम्भा थाना क्षेत्र के बरैया बिगहा गांव का मामला थानाध्यक्ष ने गोलीबारी की घटना से किया इंकार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुसुम्भा थाना क्षेत्र के बरैया बिगहा गांव में विवादित जमीन की जुताई करने को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है। हालांकि, गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जबकि, कुसुम्भा थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि विवादित जमीन को दूसरा पक्ष जोत रहा है। जबकि, इस जमीन पर किसी भी पक्ष द्वारा जोत-आबाद करने पर पटना हाईकोर्ट से रोक लगी हुई है। बताया जाता है कि बरैया बिगहा में 12 एकड़ 92 डिसमिल जमीन पर गांव के ही यतीश कुमार और दूसरे पक्ष से विभूति कुमार व इनके सहयोगियों के साथ विवाद च...