रुद्रपुर, जून 29 -- दिनेशपुर। संवाददाता पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। गीता जोशी निवासी फ्रेंडस कालोनी हल्द्वानी ने कुमांयू आयुक्त को शिकायती पत्र देकर कहा कि जून 2023 में उन्होंने जयनगर गांव में प्रापर्टी डीलर राजेन्द्र विष्ट के माध्यम से एक प्लाट भदईपुरा रुद्रपुर निवासी हरीश पाल और सतीश कुमार से 16 लाख रुपये में खरीदा था। जिसकी विक्रेता के द्वारा प्लाट की रजिस्ट्री उसके नाम कर दी गई थी। बाद में मालूम चला कि उक्त भूमि विवादित है और दाखिल खारिज संभव नही है।बाद में जानकारी मिली की विवादित जमीन अब विक्रेताओं के रिश्तेदारों के नाम हो गई है।उन्होंने कहा कि विवादित भूमि बेचकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई। अब तीनों लापता है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर...