समस्तीपुर, फरवरी 5 -- शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी थाना क्षेत्र का बांदे गांव, वैसे तो मोरवा प्रखंड के अंतर्गत आता है परंतु समीप होने के कारण गांव के लोगों का लगाव मोरवा से अधिक पटोरी बाजार से ही रहता है। इसी बांदे गांव में चार भाइयों क्रमश: श्रीचरण सिंह, राम भरोस सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह एवं प्रेमचंद सिंह का परिवार अपने अलग-अलग बने हुए घरों में निवास करता है । इनमें श्रीचरण सिंह की मौत लगभग ढ़ाई दशक पूर्व हो चुकी है, तब उनका पुत्र धर्मेंद्र सिंह काफी छोटा था। पति की मौत के बाद धर्मेंद्र की मां रामपुरी देवी ने अपने देवर वशिष्ठ नारायण सिंह से विधिवत शादी रचा ली थी। जब संपत्ति के बंटवारे की बात आई तो धर्मेंद्र के चाचा रामभरोस सिंह व प्रेमचंद्र सिंह यह चाहते थे कि भूमि का बंटवारा तीन हिस्सों में हो। जिसके एक हिस्से में ही धर्मेंद्र एवं ...