गुमला, दिसम्बर 15 -- सिसई, प्रतिनिधि। विवादित जमीन को रजिस्ट्री कर बेचने और मामले का खुलासा होने पर उल्टा खरीदार को धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लोहरदगा रोड गुमला निवासी माधुरी देवी ने सिसई थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में लकेया निवासी मोख्तार आलम और उसके पुत्र वकार अहमद और जुल्फिकार आलम को आरोपी बनाया है। थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार,आरोपियों ने लकेया मौजा के खाता संख्या 114, प्लॉट संख्या 712, रकबा 20 डिसमिल जमीन को अपना हिस्सा बताते हुए बेचने की बात कही। जमीन पसंद आने पर 20 डिसमिल जमीन की कीमत 10 लाख रुपये तय हुई। इसके बाद पीड़िता ने आरोपियों के बेटों के खाते में कुल 10 लाख रुपये का भुगतान किया और 29 मार्च 2023 को मोख्तार आलम से जमीन की रजिस्ट्री करा ली। वहीं जब पीड़िता ने सिसई अंचल कार्यालय में ...