सोनभद्र, सितम्बर 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के चारों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 303 शिकायतें आई, जिसमें 52 मामले का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष बचे शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण का निर्देश दिया। आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि के लिए शिविर भी लगाया गया। संपूर्ण समाधान दिवस ओबरा तहसील में जिलाधिकारी बीएन सिंह सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सरल भाव से सुनते हुए उनके प्रकरणों का निस्तारण कराया। डीएम ने प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। डीएम ने जमी...