देवघर, जून 24 -- सारवां प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख फुकनी देवी की देखरेख में सोमवार को की गई। बैठक में बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश कुमार साहा, उपप्रमुख काजल कुमारी, बीएओ विजय देव, डॉ. बीके सिन्हा सहित पंचायत समिति सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिया गया। प्रखंड के प्रभारी एमओ की विवादित कार्यशैली को लेकर उन्हें हटाने का प्रस्ताव लिया गया। बताया गया कि राशन कार्ड से नाम हटाने व जोड़ने में लगातार शिकायत मिल रही थी। सीएचसी सारवां बिल्डिंग के ऊपर से गुजरे 11 हजार बिजली तार हटाने का प्रस्ताव लिया गया। बताया कि यहां काफी दिनों से बिजली तार लोगों के लिए खतरा बना है। बैजुकुरा पंचायत अंतर्गत 11 हजार के खुले तार भी बदलने का प्रस्ताव लिया गया। रक्ति में अनिल यादव...