संतकबीरनगर, मई 10 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद । तहसील मुख्यालय से एक किमी दूर दान में मिली भूमि पर न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी बन रहे उप निबंधन कार्यालय के कार्य पर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने एक माह के लिए रोक लगा दिया है। इस एक माह के बीच सभी विवाद के निस्तारण को कराने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए हैं। जिलाधिकारी का आदेश जारी होने के बाद छह माह से आन्दोलित अधिवक्ताओं ने अपना धरना स्थगित कर दिया। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया है। उपनिबंधन कार्यालय धनघटा के भवन निर्माण के सम्बन्ध में एडीएम की जांच रिपोर्ट और कोर्ट के स्थगन आदेश के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा महानिरीक्षक निबंधन का पत्र भेजा है। पत्र में बताया है कि उपनिबंधन कार्यालय धनघटा के भवन का निर्माण ग्राम गागरगाड़ स्थित दान में प्राप्त अराजी संख्या 22 में 28 गुणे 194...