जहानाबाद, जून 27 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की एसएन सिन्हा कॉलेज इकाई द्वारा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर एसएन सिन्हा महाविद्यालय के बीसीए सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर जिला प्रमुख पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थी तब 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा कर दी थी। आपातकाल में देश की शासन प्रणाली पूर्ण रूप से सरकार के हाथ में आ गई थी। जिससे सभी कार्यालय का कार्य ठप पड़ने लगा। आम आदमी के दैनिक जीवन के लिए आपातकाल काला अध्याय बनकर रह गया। जिला संयोजक सुरजीत कुमार ने बताया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था। आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई। इंदिरा गांधी के राजनीतिक विरोधियों को कैद कर ल...