नोएडा, अक्टूबर 6 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 125 स्थित निजी विश्वविद्यालय में परिसर के अंदर ही कैंटीन के पास दो छात्र गुट में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई। घटना का छह सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हुआ है। पुलिस वीडियो को पांच दिन पुराना बता रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कुछ लोग एक छात्र के साथ धक्का मुक्की और मारपीट कर रहे हैं। मौके पर कई छात्र भी जमा है। इस संबंध में नोएडा पुलिस का कहना है की वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है, हालांकि अभी तक घटना की किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन से भी संपर्क किया गया है। वीडियो विश्वविद्यालय परिसर का ही है। छात्रों के दोनों गुटों में मारपीट क्यों हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही म...