नई दिल्ली, जुलाई 4 -- दिल्ली में वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए 15 साल से पुराने पेट्रोल और 10 साल से पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला एक बार फिर सुर्खियों में है। यह नीति, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होने वाली थी, जनता के भारी विरोध और तकनीकी चुनौतियों के कारण स्थगित कर दी गई है। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। कभी आप सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी इस नीति को लागू करने में ढिलाई बरती थी। दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध की कहानी नई नहीं है।जनता की नाराजगी का पलड़ा भारी दिल्ली, जो दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है, में वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने अप्रैल 2025 में आदेश जारी किया था कि 1 जुलाई से पुराने वाहनों को पेट्रोल पंपों प...