लोहरदगा, सितम्बर 29 -- लोजरदगा, संवाददाता । शारदीय नवरात्र के षष्ठी के अवसर पर रविवार को लोहरदगा नगर समेत पूरे जिले में भगवती दुर्गा और श्री राम की शक्ति के लिए भक्तों में आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। विल्ववर्ण, आमंत्रण और बोधन पूजा के साथ ही पूजा पंडालों का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पूजा पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी प्रारंभ हो गई है। पूरा लोहरदगा नगर दुर्गामय हो गया है इस बार आकर्षक विद्युत सज्जा और बड़े-बड़े विशाल प्राचीन मठ मंदिरों और आधुनिक थीमों पर पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है। चारों ओर मां दुर्गा के जयकारे, भक्ति संगीत और ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा है। वहीं मैना बगीचा और बस पड़ाव पूजा समितियों के आकर्षक पूजा पंडालों का उद्घाटन सांसद सुखदेव भगत ने किया। उन्होंने मा...