रांची, सितम्बर 27 -- खूंटी, संवाददाता। आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत स्थापित किए जा रहे आदि सेवा केंद्र के सफल संचालन एवं विलेज विजन एक्शन प्लान तैयार करने के उद्देश्य से शनिवार को उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप समेत जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस क्रम में डीडीसी ने मुरहू प्रखंड के कुंजला, परियोजना निदेशक आईटीडीए ने कर्रा प्रखंड के कुदलूम, वहीं अन्य पदाधिकारियों ने अलग-अलग गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं समस्याओं की जानकारी ली और आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और सुनिश्चित किया कि कोई भी ...