लोहरदगा, सितम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विलेज वर्कशॉप कार्यशाला का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनरों ने लोहरदगा प्रखंड अंतर्गत जोरी, हिरही ,निंगनी और तिगरा पंचायत के आंगनबाड़ी सेविकाओं, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम, राजस्व उपनिरीक्षक, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक सहित जेएसएलपीएस की दीदी समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। विलेज एक्शन प्लान तैयार करने की प्रक्रिया किस तरह से की जाती है। मास्टर ट्रेनरों ने विस्तारपूर्वक समझाया कि गांव का प्रारूप भरना, ट्रांजेक्ट वॉक, ग्राम की पहचान, सामाजिक संसाधन मानचित्र निर्माण, सामुदायिक गतिविधियां, सामुदायिक चर्चा, मानचित्र का दस्तावेजीकरण आदि प्रक्रियाओं का पालन कैसे किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण विकास और योजनाओं के प्र...