बोकारो, अक्टूबर 4 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के दारिद पंचायत सचिवालय के सभागार में विशेष ग्राम सभा द्वारा तैयार किए गए विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन दारिद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा की अध्यक्षता में एक बैठक कर किया गया, ताकि विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। विदित हो कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पेटरवार प्रखंड के लिए नौ पंचायतों को चयनित किया गया है। जिन पंचायतों को चयन किया गया है उनमें प्रखंड के चरगी, कोह, अरजुवा, दारिद, मायापुर, चांदो, चापी, उलगडा और अंगवाली दक्षिणी पंचायत शामिल है। इन पंचायतों में आदि सेवा पर्व 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक मनाया गया। इस अभियान के तहत सर्वे किए गए विलेज एक्शन प्लान 2 अक्तूबर को विशेष ग्राम सभा के द्वारा अनुमोदन किया गया। इस ग्राम सभा में प्र...