रायबरेली, अक्टूबर 1 -- रायबरेली,संवाददाता। अपराधियों पर नकेल कसने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में बनाई सुरक्षा समितियां सिर्फ कागजी कोरम तक सीमित रह गई। अधिकांश समितियां के सदस्यों को पता ही नहीं कि उनका नाम और मोबाइल नंबर थाने में रखें सुरक्षा समिति के रजिस्टर में अंकित है। जबकि वर्तमान समय में जिले में ड्रोन व चोरी की घटनाओं की अफवाहें फैल रही है। उसके बावजूद पुलिस से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी बनाई गई समितियां से संवाद करने की जरूरत नहीं समझ रहे। जबकि बनाई गई समितियां पुलिस और प्रशासन के लिए काफी मददगार भी साबित हो सकती है। आम जनमानस की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली ग्राम पंचायत की सुरक्षा समितियों का अस्तित्व समय के साथ धीरे-धीरे समाप्त ह...