सहारनपुर, जून 29 -- सहारनपुर/गंगोह। सहारनपुर के नकुड़-गंगोह क्षेत्र में बहने वाली सिंधुली नदी को एक बार फिर जीवनदान मिला है। वर्षों पहले विलुप्त हो चुकी इस नदी को प्रशासन के भगीरथ प्रयासों के चलते अब नया जीवन मिल रहा है। आलम यह है कि 17 किलोमीटर लंबाई तक नदी की खुदाई हो चुकी है और चार महीने की मेहनत के बाद नदी की जलधारा फिर से उभरती नजर आने लगी है। डीएम मनीष बंसल और सीडीओ सुमित राजेश महाजन की अगुवाई में चल रहे यह भागीरथ प्रयास रंग लाता दिख रहा है। अधिकारियों के मुताबिक शहर में ढमोला नदी की खुदाई का काम चल रहा है तो गंगोह में विलुप्त हो चुकी सिंधली नदी की खुदाई का कार्य भी अंतिम दौर में जा पहुंचा है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो आने वाले एक से डेढ़ माह में पूरी सिंधुली नदी पुनर्जीवित होगी और फिर से कलकल बहती दिखेगी। खुदाई का करीब दो तिहाई काम पूरा...