गुमला, अक्टूबर 9 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। विकास की उम्मीद जब सरकारी दफ्तरों में अटक गई तब आदिम जनजाति समुदाय ने खुद ही कमान संभाल लिया। विशुनपुर प्रखंड के जेहनगुटवा बिरहोर कॉलोनी में बुधवार को सैकड़ों आदिम जनजाति ग्रामीणों ने श्रमदान कर जेहनगुटवा आवासीय विद्यालय से अपने गांव बिरहोर कॉलोनी तक करीब एक किमी लंबी कच्ची सड़क पर मिट्टी और मोरम बिछाकर रास्ते का निर्माण कर डाला। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दौरान यह रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता था। जिससे बच्चों को स्कूल जाने और बीमारों को अस्पताल ले जाने में भारी परेशानी होती थी। कई बार विभागीय अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर गांव के प्रमुख एतेश्वर बिरहोर ने बताया कि हम लोगों ने कई बार सड़क बनाने की मांग की प्रशासन से किया ,परंतु सुनवाई नहीं हुई। इसल...