गुमला, जून 25 -- डुमरी, प्रतिनिधि। आजादी के 75 वर्षों बाद पहली बार डुमरी प्रखंड के लिटीयाचुंआ और गानीदारा असुरटोली गांव सड़क से जुड़ गए हैं। प्रधानमंत्री जनमन ग्राम सड़क योजना के तहत लुचुतपाट से इन दोनों गांवों तक लगभग पांच किमी लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क निर्माण से गांव में रहने वाले कोरवा आदिम जनजाति के सैकड़ों लोगों में खुशी की लहर है। इन गांवों में 90प्रतिशत से अधिक कोरवा जनजाति के लोग निवास करते हैं,जो वर्षों से पक्की सड़क की बाट जोह रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क हमारे लिए सपने जैसा था। पहले यहां केवल झाड़ी,कंटीली झाड़ियां, कंकड़ और बड़े-बड़े चट्टान थे। जिसके बीच से होकर चलना पड़ता था। बीमार होने पर मरीज को खटि या पीठ पर ढोकर पंचायत तक ले जाना पड़ता था। जहां से वाहन की व्यवस्था हो पाती थी। अब सड़क बन जाने से ...