दुमका, अप्रैल 7 -- दुमका। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज ने युवा कांग्रेस की झारखंड प्रभारी शशि सिंह की स्वीकृति से अपने नए दुमका जिलाध्यक्ष के रूप में विलियम टुडू की नियुक्ति की घोषणा की है। यह निर्णय उनकी युवाओं के बीच सक्रियता, संगठनात्मक कौशल और सामाजिक मुद्दों के प्रति समर्पण को देखते हुए लिया गया। विलियम टुडू लंबे समय से पार्टी और क्षेत्र में युवाओं को संगठित करने और कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने में लगे हुए हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ाव ने उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाया। इस अवसर पर विलियम टुडू ने कहा,मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए दुमका के युवाओं के हितों के लिए काम करने का संकल्प लेता हूं। हमारा लक्ष्य युवा शक्ति को एकजुट कर क्षेत्र में विकास और सामाजिक न्याय की दिशा म...