नई दिल्ली, जून 29 -- जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन रविवार को अनुभवी ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के खिलाफ रिकॉर्ड शतक ठोका। उन्होंने 122 गेंदो में सेंचुरी कंप्लीट की। यह विलियम्स के टेस्ट करियर का छठा शतक है। वह जिम्बाब्वे के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने ब्रेंडन टेलर और ग्रांट फ्लावर की बराबरी की, जिन्होंने छह-छह सेंचुरी जमाई। विलियम्स ने हैमिल्टन मसाकाद्जा को पछाड़ा है। हैमिल्टन ने पांच टेस्ट शतक जमाए। जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक टेस्ट सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड एंडी फ्लावर के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में 63 टेस्ट मैचों में 12 शतक बनाए। विलियम्स दक्षिण अफ्रीका के खिल...