दरभंगा, अप्रैल 8 -- दरभंगा। हायाघाट थाना क्षेत्र के पूर्वी विलासपुर गांव में रविवार की देर रात एक शादीशुदा युवक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। उसकी मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक की पहचान सुरेश महतो के पुत्र अनिल कुमार महतो (38) के रूप में की गई है। युवक की मौत की खबर सुनकर काफी संख्या में परिजन और पड़ोसी डीएमसीएच स्थित पोस्टमार्टम हाउस परिसर पहुंच गए। उसके माता-पिता घटना को लेकर स्तब्ध थे। रश्तिे में मृतक के चाचा राहुल कुमार ने बताया कि किस बात को लेकर उसने खुदकुशी की, यह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी से बरामदे में सोने की बात कहते हुए वे कमरे से बाहर चले गए थ...