काशीपुर, जुलाई 20 -- बाजपुर, संवाददाता। सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने शनिवार की देर रात चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने चांदी के आभूषण और दो अवैध हथियार बरामद किए हैं। दोनों बिलासपुर से चोरी कर सामान लाए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार देर रात ग्राम पिपलिया के समीप रेलवे क्रॉसिंग को जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों को रोका। पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास सोने-चांदी के आभूषण और दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अभय पुत्र तेजपाल उर्फ नन्हे मेम्बर, निवासी शास्त्री नगर, रिंकू पुत्र सोमपाल निवासी शास्त्री नगर थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर बताया। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पूछत...