औरैया, नवम्बर 28 -- विकासखंड अजीतमल की ग्राम पंचायत विलावा में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेजी से जारी है। बीएलओ गांव में घर-घर जाकर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन तथा विलोपन की प्रक्रिया कर रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। बीएलओ ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पात्र लाभार्थियों का सत्यापन घर-घर जाकर किया जा रहा है। वर्तमान में बूथ स्तर पर लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष बचे पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए अभियान लगातार चल रहा है। बीएलओ के अनुसार ग्रामीणों का सहयोग मिलता रहा है, जिसके चलते काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। दस्तावेजों का सत्यापन नियमानुसार किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे आवश्यक कागजात के साथ संपर्क कर अपना...