पीलीभीत, जुलाई 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संबंद्ध जिले के 128 कम बच्चों वाले परिषदीय स्कूलों को विलय किया जा चुका है। इन स्कूलों के बच्चों को समीप के स्कूल में भेजा गया है। शिक्षक संगठनों ने स्कूलों के विलय होने के निर्णय का जोरदार विरोध किया था। जनपद के अमरिया ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया बिथरा विलय होने से रह गया है, जहां पर कुल छह बच्चे पंजीकृत हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अमरिया ओमेंद्रदत्त त्रिपाठी का कहना है कि गुलड़िया बिथरा स्कूल की भरतपुर ग्राम पंचायत की दूरी तीन किमी से अधिक पड़ रही है। इस वजह से विलय नहीं किया जा सका है, जबकि न्यूरिया कॉलोनी की दूरी एक किमी करीब है। इस स्कूल को विलय करने के लिए विशेष प्रस्ताव बनाकर बीएसए के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस स्कूल के एक शिक्षक को समायोजित ...