देवरिया, जुलाई 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में विलय हुए कई विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ रहा है। जिससे उन विद्यालयों के विलय को निरस्त करने की मांग की जा रही है। विलय को निरस्त कराने के लिए कई प्रधानाध्यापक बीएसए कार्यालय से उच्च अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। प्रधानाध्यापकों का कहना है कि विद्यालयों में बच्चों की संख्या लगभग पूरी कर ली गई है, ऐसे में विलय को निरस्त किया जाना चाहिए। जिले में 50 से कम छात्र संख्या वाले 251 परिषदीय विद्यालयों को निकटतम दूसरे विद्यालय में विलय किया है। इन विद्यालयों के विलय होने के बाद से यहां तैनात शिक्षक व छात्र निकटतम विद्यालय में पढ़ने व पढ़ाने जा रहे हैं। कई विद्यालय दूर होने के कारण बहुत से छात्रों के अभिभावक या तो बच्चों की पढ़ाई ही छुड़ा दिए हैं या फिर निकटतक निजी विद्या...