मुरादाबाद, जुलाई 4 -- उप्र सचिवालय के पारिजात सभागार में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा के अधिकारियों और मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों के बीच बैठक हुई। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आश्वस्त किया कि विलय से शिक्षकों के पद पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति भी प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी। बैठक में शिक्षक संगठनों ने विलय के फैसले पर अपनी आपत्तियां जताईं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उप्र के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी ने कहा कि विद्यालयों के विलय के फैसले को लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है। विलय के बाद छात्रों को विद्यालय तक जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ सकता है। प्रदेशीय संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह ने शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानां...