महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भले ही स्कूलों का विलय कर बाल वाटिका का सपना दिखाया जा रहा है, लेकिन व्यवहारिक समस्याएं बच्चों और अभिभावकों को परेशान कर रही हैं। स्कूल विलय होने से कई स्कूलों की दूरी घर से दो से चार किलोमीटर हो गई है। ऐसे में बच्चों को प्रतिदिन सुरक्षित और समय से स्कूल आने-जाने दिक्कत शुरू हो गई है। यही कारण है कि बच्चे विलय होने के बाद भी अभी भी अपने पुराने विद्यालय पर हैं। वह स्कूल को छोड़कर दूसरे स्कूल में जाने का हरगिज तैयार नहीं हैं। हिन्दुस्तान टीम ने परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर भरगांवा की पड़ताल कराया तो बच्चे विलय वाले स्कूल में जाने को तैयार नहीं थे। बच्चों ने अपनी परेशानी को भी बया की। प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर भरगावां का विलय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसवार कम्पोजिट में हो गया ...