रामपुर, जुलाई 13 -- जिले में 50 से कम छात्र संख्या बाले 334 विद्यालयों को मर्ज किया गया है। मर्ज के बाद विद्यालयों के 8460 छात्र-छात्राओं में से करीब 70 प्रतिशत बच्चे दूसरे विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। जिले में पचास से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को नजदीकी दूसरे विद्यालय से जोड़ने की प्रक्रिया के बाद बच्चों के लिए यह परेशानी खड़ी हो गई है। जिले के अंदर इस प्रक्रिया ने शिक्षकों की समस्या को और बढ़ाकर रख दिया है। पहले चरण में जिन विद्यालयों का विलय हुआ है, वहां के बच्चों को अब किमी दूर के विद्यालय में जाना होगा। इन इलाकों में आवागमन के साधन भी सुलभ नहीं हैं। ऐसे में बच्चों का नियमित समय से स्कूल पहुंच पाना आसान नहीं होगा। इसी कारण जिले के मर्ज किए हुए विद्यालयों से करीब 70 प्...