संभल, जुलाई 3 -- प्रदेश सरकार कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय को मर्जर किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने ऐसे प्राथमिक विद्यालय को बंद न कराने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 16 जून को 2025 एक शासनादेश जारी किया है। जिसमें कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में दूर दराज गांव के बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। क्योंकि छोटे बच्चे दूर स्कूल में नहीं जा पाएंगे। वहीं बच्चों के शिक्षा के स्तर में कमी आएगी। ऐसे में जनहित में इस आदेश पर तत्काल रोक लगाई जाए। मांग करने वालों में धर्मेंद्र कुमार, विजय पाल सिंह, मोहब्बत खां, अमरपाल, सिमरन आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...