मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (यूबीजीबी) और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (डीबीजीबी) का औपचारिक तौर पर गुरुवार को विलय हो गया। इसको लेकर दोनों बैंकों के अध्यक्षों ने यूबीजीबी के कलमबाग चौक स्थित प्रधान कार्यालय में समझौतों पर हस्ताक्षर किया। इसके साथ ही बिहार ग्रामीण बैंक के नाम से एक नया बैंक अस्तित्व में आ गया। डीबीजीबी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा इसके अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं। उन्होंने यूबीजीबी के अध्यक्ष सोहैल अहमद के अलावा नागेन्द्र गुप्ता और संतोष कुमार सिन्हा के साथ मिलकर नए बैंक के लोगो का अनावरण किया। मौके पर अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि इस विलय के बाद नया बैंक प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। अब यूबीजीबी के अधीन आने वाले 18 जिलों और डीबीजीबी के अधीन वाले 20 जिलों में स...