नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- STL Networks Share: एसटीएल नेटवर्क के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर हाल ही में स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज से डिमर्जर के बाद बाजार में लिस्ट हुए हैं। अब सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में जोरदार तेजी देखी गई। कंपनी का शेयर Rs.22.92 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। इसमें 5% का अपर सर्किट लगा है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील की खबर है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि उसे Rs.360 करोड़ से अधिक का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है।क्या है डिटेल कंपनी ने निवेशकों को सूचित किया कि उसने Rs.360 करोड़ से अधिक का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। यह ऑर्डर उसे पावरग्रिड टेलीसर्विसेज लिमिटेड (PowerTel) से मिला है, जो देश की सबसे बड़ी बिजली ट्रांसमिशन कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की 100% सहायक कंपनी है। इस समझौते के तह...