प्रयागराज, जुलाई 6 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता परिषदीय स्कूलों के विलय के खिलाफ मंगलवार को प्रस्तावित धरने को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्य समिति की बैठक रविवार को शिक्षक भवन साउथ मलाका में हुई। प्रांतीय संयुक्त महामंत्री और जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में धरने की तैयारी के लिए ब्लॉक इकाई के सभी अध्यक्ष और मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी बताने के साथ निर्देशित किया कि वे अपने ब्लॉकों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ समय से धरनास्थल पर उपस्थित हों। जिला महामंत्री शिव बहादुर सिंह ने बताया कि ब्लॉक इकाई उरुवा को भंग करके वहां पर समिति गठित कर दी गई है और उन्हें जिम्मेदारी दी गई है की सदस्यता करके तीन महीने के अंदर निर्वाचन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, मुचकुंद मिश्रा, ...